साहब बहादुर को आखिर अपना नाम मिल ही गया। अनेक मित्रों ने इसके लिए नाम सुझाये थे, लेकिन परिजन जन्म राशि के अनुरूप नामकरण के पक्ष में थे। विशाखा नक्षत्र के तीसरे चरण में जन्म होने के कारण ते अक्षर पर आधारित तेजस नाम से अब इन्हें संबोधित किया जाने लगा है।
No comments:
Post a Comment