Wednesday, 27 December 2017

सुशील भोले नारायण लाल परमार सम्मान से सम्मानित




साहित्य संदेश बागबाहरा द्वारा ग्राम खोपली में स्व . मेहतर लाल साहू स्मृति कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में कवि सुशील भोले को स्व . नारायण लाल परमार स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। 25 दिसंबर को आयोजित इस गरिमामय आयोजन में धनराज साहू, सुनिल शर्मा नील, मनीराम साहू, अशोक शर्मा, हरिकृष्ण श्रीवास्तव, रूपेश तिवारी, सहित अनेक कवि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

इस अवसर पर ग्राम खोपली में आयोजित कवि सम्मेलन में आमंत्रित कवि सुशील भोले, सुनिल शर्मा नील, मनीराम साहू मितान, शशिभूषण स्नेही, सलीम कुरैशी, राजेन्द्र श्रीवास्तव, हबीब खान समर, हरिकृण श्रीवास्तव आदि ने देर रात तक श्रोताओं को कविता रस से सराबोर किया।25 दिसंबर को आयोजित कवि सम्मेलन का संचालन अशोक शर्मा ने एवं आभार प्रदर्शन के साथ ही छत्तीसगढी के प्रथम गजलकार स्व. मेहतर राम साहू जी की कविता का पाठ उनके सुपुत्र धनराज साहू ने किया।

No comments:

Post a Comment