Wednesday, 6 March 2019

आदि धर्म में नियुक्ति....

..........."आदि धर्म जागृति संस्थान" के .......... जिला प्रभारी नियुक्त......
"आदि धर्म जागृति संस्थान" के प्रदेश अध्यक्ष सुशील भोले ने .............. को आदि धर्म जागृति संस्थान के ............जिला के प्रभारी पद पर नियुक्त किया है।
उनकी नियुक्ति पर प्रदेश संगठन के उपाध्यक्ष रामशरण कश्यप, अनुसुईया साहू, गंगेश्वरी वर्मा, जागृति बघमार, बिलासपुर संभागीय प्रभारी भुवन वर्मा, संस्कृति सचिव अरूणा व्यास मिरी, सत्यभामा ध्रुव, गीता पोर्ते,  ललित टिकरिहा, कृष्ण कुमार वर्मा, केदारनाथ साहू, हीरालाल साहू, रामजी ध्रुव, मनहरण राठौर, कमल निर्मलकर, लक्ष्मी कुमार देवांगन, भगत राम ध्रुव, बंशीलाल कुर्रे, गीता वर्मा, मनोरमा चंद्रा,  डॉ. शारदा कश्यप, शांति लहरे, बी.आर. कौशिक, बुधराम यादव, डाॅ. सुखदेव राम साहू , सुधा वर्मा, मीना साहू, रेणु वर्मा, ठा. कोमल सिंह मरई, प्रो. लक्ष्मण प्रसाद मिरी, रामकुमार साहू 'मयारू' , भोलेश्वर साहू, ऋषि कुमार कश्यप, नागेश कश्यप, संजय बंछोर, भुवन साहू,, अरुण वर्मा, सतीश वर्मा, टुम्मन वर्मा, चंद्रकला तारम, संगीता ध्रुव, धनेश्वरी चौलिक कुर्रे, पूनम सेन, सावित्री वर्मा, विजय कश्यप "दीप", रमाशंकर अजगल्ले, गैंदलाल वर्मा, नेतराम साहू, पालेश्वर बघेल, सालिक ओझा, व्यास नारायण भारद्वाज, आनंद सिंघनपुरी,  गीतालाल मंडावी, ऋतुराज साहू, वीरेन्द्र देवांगन आदि ने उन्हें बधाई देते  हुए आशा व्यक्त की है, कि वे संस्थान के मूल उद्देश्य को जमीन पर स्थापित करने का सार्थक प्रयास करेंगे।

No comments:

Post a Comment