रविवार 19 मई 2013 को मेरी दो बेटियों की शादी एक ही मंडप पर संपन्न होने जा रही है।
मेरे संजय नगर, रायपुर स्थित निवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में सौ.कां. वंदना का चि. अजयकांत के साथ एवं सौ.कां. ममता का चि. वेंकटेश के साथ गोधूलीवेला में विवाह संपन्न होगा।
जिन मित्रों को किसी कारणवश निमंत्रण नहीं मिल पाया हो, कृपया इसे ही निमंत्रण स्वीकार कर वर-वधूओं को अपना आशीर्वाद प्रदान करें।
सुशील भोले
कस्टम कालोनी के सामने,
संजय नगर, रायपुर (छ.ग.)
ई-मेल - sushilbhole2@gmail.com
मो.नं. 098269 92811


No comments:
Post a Comment