Thursday, 3 July 2014

डॉ. खूबचंद बघेल स्मृति कवि सम्मेलन 18 को


छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्नदृष्टा डॉ. खूबचंद बघेल की स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला कवि सम्मेलन इस वर्ष शुक्रवार 18 जुलाई 2014 को शाम 7 बजे से आजाद चौक (तात्यापारा) रायपुर स्थित कुर्मी बोर्डिंग के सभागार में आयोजित है।
कार्यक्रम के संयोजक सुशील भोले ने जानकारी दी है कि डॉ. खूबचंद बघेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को रेखांकित करने वाले इस कार्यक्रम के माध्यम से छत्तीसगढ़ी अस्मिता को जीने वाले प्रदेश के प्रतिष्ठित कवि अपनी रचनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ महतारी को कवितांजलि अर्पित करेंगे।

सुशील भोले
म.नं. 54-191, डॉ. बघेल गली,
संजय नगर (टिकरापारा) रायपुर (छ.ग.)
मोबा. नं. 080853-05931, 098269-92811
ईमेल - sushilbhole2@gmail.com

No comments:

Post a Comment