Wednesday, 17 December 2014

घर वापसी और वर्ण व्यवस्था....

(मेरे फेसबुक वाल से)
घर वापसी और वर्ण व्यवस्था....
देश के कई हिन्दुत्ववादी संगठन अभी घर वापसी, मतलब जो लोग हिन्दू धर्म से अन्य धर्म में चले गये हैं उनको वापस हिन्दू धर्म में लाने का अभियान चलाये हुए हैं।
मैं व्यक्तिगत रूप से इस घर वापसी कार्यक्रम का स्वागत करता हूं, लेकिन साथ ही यह प्रश्न भी पूछना चाहता हूं, कि जिन लोगों को हिन्दू धर्म में वापस लाया जा रहा है, उन्हें किस वर्ण में शामिल किया जा रहा है? क्योंकि ये लोग या इनके पुरखे इसी वर्ण व्यवस्था से व्यथित होकर ही तो अन्य धर्मों की ओर गये होंगे। मैं घर वापसी के इस अभियान में मुखियाई कर रहे लोगों से जानना चाहता हूं कि क्या वे इन लोगों के साथ रोटी-बेटी का संबंध भी रखेंगे या फिर से शूद्रों की अपमान दायक पीड़ा में इन्हें झोंक देेंगे?
* सुशील भोले *
  • आप, C.n. Chalu RamnagarSuresh SoniNisar Ali और 16 और को यह पसंद है.
  • Nikesh Pratap Deo सीधी सी बात है सर....जिन्होंने भी धर्म परिवर्तनकिया होगा उनके पूर्वज भी रहे होंगे,और वो कहा से हैं ,किस वर्गसे हैं ये जानते होंगे। इसमें प्रश्न वाली कोई बातही नही है....जिस वर्ग से गये होंगे उसी में वापस आयेंगे,अपनेरिश्तेद्रो से मिलेंगे ,सम्बन्धियों से मिलेंगे औरअपनी जिन्दगी जियेंग
  • Kavi Sushil Bhole निकेश भाई ये मेरे प्रश्न का उत्तर नहीं है...
  • Nikesh Pratap Deo आपने यही तो पूछा न किस वर्ण में शामिल किया जा रहा
  • Kavi Sushil Bhole हा हा हा...समझिये...
  • Nikesh Pratap Deo भाई आप कुछ बता सकते हैं इन्हें Govind Bharat
  • Dinesh Sahu manushaya swatantra hai ki wah kaun si rah me jana chahega.
  • Parshu Ram Chaturvij अस्सी के दशक में जब खालिस्तान का मुद्दा गरम था तब ऐसी ही एक घटना हमारे क्षेत्र में हुई थी ! बेमेतरा जिले के नवागढ़ क्षेत्र में ! एक दो गावं के कुछ दलित परिवारों को बरगला कर सिक्ख धर्म ग्रहण करा दिया गया था ! वो लोग खुद के समाज से बाहर तो हुए ही , उनके द्वारा अपनाये गए धर्म के लोगों ने भी उनसे कोई रिश्ता नहीं रखा ! वे हंसी के पात्र बन गए और उनकी हालत देखते बनती थी ! वर्तमान में उनका क्या हाल है नहीं पता !
  • Parshu Ram Chaturvij इन्हे इससे क्या मतलब ! ये तो अपना काम कर दूसरी माकूल जगह चले जाएंगे और फिर यही खेल खेलेंगे ! रह जाएंगे धर्मान्तरित लोग और उनके परिवार और उनकी स्थिति "धोबी का कुत्ता ,न घर का न घाट का "सदृश्य हो जायेगी !
  • Kavi Sushil Bhole धन्यवाद परशु जी...
  • Nikesh Pratap Deo जिन्हें आना है वो आयेंगे....जिन्हें नही आना वो नही आयेंगे। पर कभी ये भी पूछ लीजियेगा उनसे के मुस्लिमों में वो किस वर्ग में गये हैं
  • Vijay Patel सही बात कही आपने
  • Kavi Sushil Bhole धन्यवाद भाई
  • Smt Kundan Singh नो कमेन्ट्स शुभ दोपहरी
  • Kavi Sushil Bhole
    कोई टिप्पणी लिखें…

No comments:

Post a Comment