छत्तीसगढ़ कुर्मी महासभा के दो दिवसीय महाधिवेशन के अंतर्गत शनिवार 20 दिसंबर 2014 को संध्या 7 बजे से विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सुशील भोले के संयोजन में संपन्न उक्त कवि सम्मेलन में डा. विश्वंभर प्रसाद चंद्रा, डा. जय भारती चंद्राकर, चोवाराम वर्मा बादल, नरेन्द्र वर्मा, परसराम चंदाकर, आदि कवियों ने उपस्थित श्रोताओं से देररात तक तालियां बटोरी।
No comments:
Post a Comment