Monday, 19 January 2015

सुशील भोले को समाज गौरव सम्मान.....

संत सुकृतदास जी के करकमलों से सम्मानित होते सुशील भोले
संत सुकृतदास जी के करकमलों से सम्मानित होते सुशील भोले
कार्यक्रम के संयोजक डा. सुखदेवराम साहू *सरस* वक्तव्य देते हुए
(सम्मान समारोह में उपस्थित जनसमूह)
 समाज गौरव प्रकाशन, रायपुर के तत्वावधान में रविवार 18 जनवरी 2015 को कर्मा विद्यालय, सुपेला चौक, भिलाई में राज्य स्तरीय सामाजिक प्रतिभा सम्मान, कवि सम्मेलन एवं पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कबीर आश्रम सेलुद, दुर्ग के प्रमुख संत सुकृत दास जी के मुख्यआतिथ्य एवं वरिष्ठ रंगकर्मी-फिल्म अभिनेता शिवकुमार दीपक की अध्यक्षता में मुझे (सुशील भोले ) साहित्य एवं छत्तीसगढ़ की मूल संस्कृति के लिए विशेष कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश भर से आये साहित्य, कला एवं सामाजिक क्षेत्र की प्रतिभाएं उपस्थित थीं। समाज गौरव प्रकाशन के प्रमुख डॉ. सुखदेवराम साहू *सरस* ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।

No comments:

Post a Comment