एक छंद है आज समर्पित,
प्रिय तुम्हारे जन्म दिवस पर
जीवन खुशियों से भर जाये
ज्यूं जल भरता ऋतु-पावस पर
रिद्धि-सिद्धि सब मंगल गावें,
नृत्य करें देव-अप्सरा
स्वर्ग लोक मुदित हर्षावे,
देख-देख कर यह वसुंधरा
हर मौसम के रंग निराले,
छाये तुम्हारे मानस पर
प्रिय तुम्हारे जन्म दिवस पर...
प्रिय तुम्हारे...
-सुशील भोले
मो. 98269-92811
No comments:
Post a Comment