छत्तीसगढ़ी में संयुक्त शब्द से अर्थ परिवर्तन और...
-गाड़ा गाड़ा शब्द का सही मायने-
छत्तीसगढ़ी में कुछ शब्द ऐसे हैं, जिनका एक बार प्रयोग, उनके वास्तविक नाम को दर्शाता है।
जैसे गाड़ा। गाड़ा का नाम लेते ही मन में दो चित्र उभर आते हैं।
पहला गाड़ा, जो बैलगाड़ी का थोड़ा बड़ा रूप होता है, और अनाज की बोरियों की ढुलाई के काम आता है।
दूसरा, यह अनाज नापने की एक इकाई है, जो छत्तीसगढ़ में सदियों से चली आ रही है।
धान के लिए एक गाड़ा मतलब लगभग 1200 kg और गेंहू के लिए लगभग 1400 kg.
पर जब हम यह शब्द दो बार संयुक्त रूप में प्रयोग करते हैं, यथा- गाडा-गाड़ा, तो इसका मतलब इन दो चित्रों से एकदम अलग होकर हजारों गुना खुशी दर्शाने वाला शब्द बन जाता है
ऐसे ही एक शब्द है-झारा ।।
झारा का नाम लेते ही मन मे पुड़ी बनाने, या बून्दी बनाने या रसोई के काम आने वाले बर्तन का चित्र आ जाता है ।
पर इसी शब्द को अगर दो बार संयुक्त रूप में इस्तेमाल करें, यथा झारा-झारा, तो यह अपने बर्तन वाले रूप को छोड़कर, भव्य रूप में भोजन निमंत्रण वाला शब्द बन जाता है - समस्त परिवार सहित वाला.
जैसे मेरा छत्तीसगढ़ महान है, वैसे ही इसकी भाषा और संस्कृति भी महान है ।
जय छत्तीसगढ़.. जय छत्तीसगढ़ी..
🙏🙏
No comments:
Post a Comment