Thursday, 3 October 2013

जागृत छत्तीसगढ़ / कवि सम्मेलन

छत्तीसगढ़ शासन के समाज कल्याण विभाग द्वारा जागृत छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के अंतर्गत बस्तर के सुदूर अंचलों में कवि सम्मेलनों का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत 30 सितंबर को सुकमा, 1 अक्टूबर को छिंदगढ़ और 2 अक्टूबर को दोरनापाल में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। बस्तर के इन सुदूर क्षेत्रों में कवि सम्मेलन का यह पहला आयोजन था। इसके पूर्व इस अंचल के लोगों को कवि सम्मेलन का कोई अनुभव नहीं था। इसके बावजूद लोगों की उपस्थिति और उनकी सहभागिता देखने लायक थी। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में मैं प्रतिभागी बना इस बात की खुशी जीवन भर रहेगी।  

No comments:

Post a Comment