Thursday, 31 October 2013

आइये संकल्प लें...


आज छत्तीसगढ़ राज्य का 13 वां स्थापना दिवस है। इस अवसर पर आइये हम सब संकल्प लें कि हमारे पुरखों ने जिन उद्देश्यों को लेकर अलग राज्य का स्वप्न देखा था, उसे साकार करेंगे। यहां का शासन-प्रशासन, भाषा-संस्कृति और संपूर्ण अस्मिता की रखवाली का काम मूल निवासियों के हाथों में सौंपेंगे। जिन षडयंत्रकारी हाथों से मुक्ति के लिए अलग राज्य का आन्दोलन चला, उन हाथों से इसे मुक्त करा कर शोषण, दोहन, छल-कपट और अराजकता की स्थिति से इसे मुक्त करायेंगे। हर प्रकार के दमनकारी दृश्यों को परिवर्तित कर इसे सच्चे अर्थों में खुशहाल और समृद्ध बनायेंगे।
जय छत्तीसगढ़... जय भारत....  

No comments:

Post a Comment