Saturday, 21 December 2013

छत्तीसगढ़ी का अतीत और भविष्य विषय पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के साहित्य एवं भाषा-अध्ययनशाला द्वारा 20 से 24 दिसंबर तक 'छत्तीसगढ़ी का अतीत और भविष्य : विकास की संभावनाएं" विषय पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। विश्वविद्यालय की स्वर्ण-जयंती समारोह के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के मुख्य-अतिथि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल एवं कुलाधिपति शेखर दत्त थे। अध्यक्षता कुलपति प्रो. शिव कुमार पाण्डेय ने की। इस अवसर पर 10 विशिष्टजनों को छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान से अलंकृत किया गया। कार्यक्रम की एक झलक...... 1-स्वागत द्वार पर रंगोली, 2-साहित्यकार श्यामलाल जी चतुर्वेदी का सम्मान, 3- गायिका ममता चंद्राकर, 4-डा. सुरेन्द्र दुबे, 5-अनुज शर्मा, 6-नंद किशोर शुक्ला, 7-डा. वेद प्रकाश बटुक, 8-राज्यपाल शेखर दत्त का उद्बोधन। (सभी फोटो-सुशील भोले)








No comments:

Post a Comment