छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण हो जाने के पश्चात भी यहां के मूल निवासियों को शासन-प्रशासन में जिस तरह से उपेक्षा का सामना करना पड़ रहा है, इनकी अस्मिता की स्वतंत्र पहचान बनने से जिस तरह से रोका जा रहा है। इन सबके बावजूद भी ऐसे ही तमाम मुद्दों को लेकर गठित यहां की क्षेत्रीय पार्टियों को स्थानीय चुनावों में जिस तरह से उचित परिणाम नहीं मिल पा रहा है, इसका क्या कारण हो सकता है...?
* क्या योग्य एवं ईमानदार नेतृत्व का अभाव..?
* क्या संगठन के प्रमुख पदों पर फर्जी किस्म के छत्तीसगढिय़ों को महत्वपूर्ण स्थान..?
* क्या क्षेत्रीय पार्टी की बात तो करना, लेकिन राष्ट्रीय पार्टी वालों के साथ भीतर ही भीतर सांठगांठ करना..?
* क्या छत्तीसगढ़ी अस्मिता की उपेक्षा के चलते स्थानीय लोगों में उनके प्रति अपनापन महसूस नहीं होना..?
* आप क्या सोचते हैं...?
सुशील भोले
संजय नगर, रायपुर (छ.ग.)
मोबा. नं. 080853-05931, 098269-92811
ईमेल - sushilbhole2@gmail.com
* क्या योग्य एवं ईमानदार नेतृत्व का अभाव..?
* क्या संगठन के प्रमुख पदों पर फर्जी किस्म के छत्तीसगढिय़ों को महत्वपूर्ण स्थान..?
* क्या क्षेत्रीय पार्टी की बात तो करना, लेकिन राष्ट्रीय पार्टी वालों के साथ भीतर ही भीतर सांठगांठ करना..?
* क्या छत्तीसगढ़ी अस्मिता की उपेक्षा के चलते स्थानीय लोगों में उनके प्रति अपनापन महसूस नहीं होना..?
* आप क्या सोचते हैं...?
सुशील भोले
संजय नगर, रायपुर (छ.ग.)
मोबा. नं. 080853-05931, 098269-92811
ईमेल - sushilbhole2@gmail.com
No comments:
Post a Comment