Monday, 10 March 2014

छत्तीसगढ़ की विभूतियाँ..

नव उजियारा साहित्य एवं सांस्कृतिक संस्था, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ की सात सांस्कृतिक विभूतियों का स्टीकर बना कर छत्तीसगढ़ी अस्मिता के लिए समर्पित लोगों को उपलब्ध करवाया जा रहा है। स्टीकर में शामिल सातों विभूतियाँ हैं -

1- छत्तीसगढ़ी भाषा में धर्म उपदेश देने वाले प्रथम संत गुरु घासीदास जी
 2- स्वाधीनता आंदोलन में छत्तीसगढ़ से अपनी शहादत देने वाले प्रथम बलिदानी शहीद वीर नारायण सिंह जी
 3- छत्तीसगढ़ी व्याकरण के सर्जक काव्योपाध्याय हीरालाल जी चन्नाहू
4- छत्तीसगढ़ी भाषा-साहित्य के पुरोधा पं. सुंदर लाल शर्मा जी
5- छत्तीसगढ़ी नाचा के पितामह दाऊ मंदरा जी साव
6- पंडवानी के आदिगुरु नारायण प्रसाद जी वर्मा
7- छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक मंच के सर्जक दाऊ रामचंद्र देशमुख जी


इनसे संबंधित अधिक जानकारी के लिए संस्था के डूंडा स्थित कार्यालय से या इन फोन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है- 98267 53304, 80853-05931 

No comments:

Post a Comment