चैत्र नवरात्र की पूर्व संध्या पर रविवार 30 मार्च 2014 को ग्राम-झिरिया-कामता, विकासखंड-सिमगा, जिला-बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़) स्थित चितावर दाई जाने का अवसर प्राप्त हुआ।
ज्ञात रहे यहां पर एक प्राकृतिक जलस्रोत वाला कुंड है, जिसमें अर्द्धनारीश्वर की प्रतिमा स्थापित है। इस कुंड में पानी भरे रहने तथा समीप में ही बहती छोटी नदी के साथ उसका संपर्क होने के कारण कई जीव-जंतु कभी-कभार उस कंड में आकर अर्द्धनारीश्वर की प्रतिमा से लिपट जाते हैं। मैं जिस समय वहां गया एक सर्प उस प्रतिमा पर चढ़ा हुआ था। उसके शरीर का आधा भाग पानी में और आधा भाग प्रतिमा पर था। मेरे पास उस समय कोई अच्छा केमरा नहीं था, फिर भी अपने मोबाइल के द्वारा उसका चित्र लेने का प्रयास किया।
ज्ञात रहे यह स्थल एक पूरा धार्मिक स्थल के रूप में विकसित हो चुका है, जहां श्रद्धालु नियमित रूप से आते हैं। साथ ही यहां मेला आदि का आयोजन भी होते रहता है।
ज्ञात रहे यहां पर एक प्राकृतिक जलस्रोत वाला कुंड है, जिसमें अर्द्धनारीश्वर की प्रतिमा स्थापित है। इस कुंड में पानी भरे रहने तथा समीप में ही बहती छोटी नदी के साथ उसका संपर्क होने के कारण कई जीव-जंतु कभी-कभार उस कंड में आकर अर्द्धनारीश्वर की प्रतिमा से लिपट जाते हैं। मैं जिस समय वहां गया एक सर्प उस प्रतिमा पर चढ़ा हुआ था। उसके शरीर का आधा भाग पानी में और आधा भाग प्रतिमा पर था। मेरे पास उस समय कोई अच्छा केमरा नहीं था, फिर भी अपने मोबाइल के द्वारा उसका चित्र लेने का प्रयास किया।
ज्ञात रहे यह स्थल एक पूरा धार्मिक स्थल के रूप में विकसित हो चुका है, जहां श्रद्धालु नियमित रूप से आते हैं। साथ ही यहां मेला आदि का आयोजन भी होते रहता है।
No comments:
Post a Comment