गुड़ी चंवरा सांस्कृतिक-साहित्यिक एवं लोक खेल संस्था द्वारा पटेल विद्या मंदिर, महामाया पारा, रायपुर (छत्तीसगढ़) में 20 एवं 21 सितंबर 2014 को आयोजित दो दिवसीय बांस गीत समारोह का उद्घाटन छत्तीसगढ़ी फिल्मों के लोकप्रिय निर्देशक प्रेम चंद्रकार ने किया। अध्यक्षता अंचल की सुप्रसिद्ध लोकगायिका ममता चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में साहित्यकार सुशील भोले एवं वार्ड पार्षद सरिता वर्मा उपस्थित थीं.... इस अवसर पर संजोयन समिति के चंद्रशेखर चकोर, शिवराम चंद्राकर, गोविन्द धनगर, मिथलेश निषाद सहित बड़ी संख्या में दर्शक एवं प्रदेश भर से आये बांस गीत कलाकार उपस्थित थे.....
सराहनीय कार्य । यदि लोकगीतो का दस्तावेजिकरणहोता तो और अच्छा होता
ReplyDeleteआपका कहना सही है मित्रवर....
ReplyDelete