साहित्यकार सुशील भोले की कृति *भोले के गोले का* रविवार 21 सितंबर 2014 को गुड़ी चंवरा सांस्कृतिक-साहित्यिक एवं लोक खेल संस्था द्वारा पटेल विद्या मंदिर, महामाया पारा, रायपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित बांस गीत समारोह के गरिमामय मंच पर प्रदेश भर से आये बांसगीत कलाकारों के सानिध्य में विमोचन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार डा. सुखदेव राम साहू, छत्तीसगढ़ी फिल्मों के नायक सुनील तिवारी, सुदामा शर्मा, आयोजन समिति के चंद्रशेखर चकोर, जयंत साहू, गोविन्द धनगर, शिवराम चंद्राकर, वार्ड पार्षद सरिता वर्मा, रंगकर्मी निसार अली सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार, कलाकार एवं कलाप्रेमी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment