Tuesday, 4 November 2014

नरेन्द्र वर्मा की किताबों का विमोचन...

वरिष्ठ साहित्यकार नरेन्द्र वर्मा की चार किताबों का विमोचन रविवार 2 नवंबर 2014 को भाठापारा के शा. उ. मा. शाला के सभागार में गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। स्थानीय विधायक शिवरतन शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं वरिष्ठ साहित्यकार एवं सृजनगाथा डॉट कॉम के संपादक जय प्रकाश मानस की अध्यक्षता में 1-भाटापारा के साहित्यिक जातरा, 2- तब अउ अब, 3- बइहा (खलील जिब्रान की रचनाओं का छत्तीसगढ़ी अनुवाद) एवं 4- थरहा नामक किताबों का विमोचन हुआ।
इस अवसर पर सुशील भोले, संजीव तिवारी, चेतन भारती, रवीन्द्र गिन्नौरे, बलदेव भारती, डॉ. सुधीर पाठक, डॉ. नरेश वर्मा, चोवाराम बादल आदि विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विमोचन समारोह के पश्चात काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित कवियों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया।





No comments:

Post a Comment