वरिष्ठ कवयित्री श्रीमती नीला भाखरे का विगत दिनों निधन हो गया। उनकी स्मृति में गीतांजलि नगर, रायपुर स्थित उनके निवास स्थल पर 9 फरवरी को पाठक मंच एवं छत्तीसगढ़ हिन्दी साहित्य मंडल द्वारा श्रद्धांजलि गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें डा. सत्यभामा आड़िल, सुधा वर्मा, सुशील भोले, अमरनाथ त्यागी, लतिका भावे, प्रीति दावड़ा, गोपाल सोलंकी, तेजपाल सोनी सहित नगर के अनेक कवि एवं पारिवारिक सदस्यों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये।
No comments:
Post a Comment