Wednesday, 11 February 2015

इतवारी अखबार के राजिम कुंभ विशेषांक का विमोचन

  छत्तीसगढ़ के प्रयाग के नाम से विख्यात राजिम में आयोजित कुंभ-मेला के अंतर्गत संत समागम के उद्घाटन अवसर पर 10 फरवरी को मुख्य मंच पर राजिम कुंभ 2015 पर आधारित दैनिक छत्तीसगढ़ की साप्ताहिक पत्रिका इतवारी अखबार के कुंभ विशेषांक का विमोचन प्रदेश के धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, प्रेमानंद, प्रज्ञानंद, राष्ट्रीय संत असंग साहेब, साध्वी प्रज्ञा भारती, ज्ञान स्वरूपानंद अक्रिय महाराज, संत युधिष्टिर लाल महाराज, गोवर्धनशरण महाराज, संत पवन दीवान, राजिम विधायक संतोष उपाध्याय, पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, राज्य भंडार गृह निगम के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज,  नपं अध्यक्ष पवन सोनकर, नगर पालिका अध्यक्ष विजय गोयल, इतवारी अखबार के सहायक संपादक सुशील भोले, पं. ब्रम्हदत्त शास्त्री, तुकाराम कंसारी, दिनेश चौहान, लीलाराम साहू, आशीष शिन्दे, राकेश तिवारी सहित देश भर से आये साधु-संत एवं श्रद्धालुगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment