Monday, 14 January 2019

मूल संस्कृति के पुनर्लेखन के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन

मूल संस्कृति के पुनर्लेखन को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन.....
रायपुर। "आदि धर्म जागृति संस्थान के द्वारा छत्तीसगढ़ की मूल संस्कृति को यहां के मूल निवासी वर्ग के विद्विनों एवं लेखकों की देखरेख में नये सिरे से लिखवाए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपा गया।
आदि धर्म जागृति संस्थान के अध्यक्ष सुशील भोले, संगठन सचिव सत्यभामा ध्रुव, रायपुर जिला प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा, भोलेश्वर साहू, वेंकटेश्वर वर्मा आदि ने आज मुख्यमंत्री के निवास पर उनसे मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि जिस तरह कुंभ के नाम पर यहां की मेला-मड़ई की संस्कृति को बिगाड़ने का प्रयास किया गया था, ठीक ऐसा ही यहां की मूल संस्कृति और इतिहास के लेखन में भी गड़बड़ किया गया है, जिसे यहां के मूल निवासी वर्ग के विद्वानों एवं लेखकों के मार्गदर्शन में नये सिरे से लिखा जाना चाहिए।

No comments:

Post a Comment