(बलात्कार की लगातार आ रही खबरों से पीडि़त होकर लिखा गया गीत...)
ये क्या हो रहा है मेरे देश में,
कांटे खिले हैं फूलों के वेश में
मेरा जख़्म भरा ये बदन देखिये,
कह रहा है कहानी किस क्लेश में...
कोई तो बताये अब कहाँ है अमन
जिस धरा को कहते हैं हम सब चमन
संस्कारों के बीज अब गये गर्दिश में....
गीत गौरव के अपने अब गायें कहाँ
सिर उठाकर सुरों को सजायें कहाँ
इसकी चर्चा तो फैल गई दूर-देश में...
आओ बेटी बचायें पूरी निष्ठा से हम
गरिमा को ना छोड़ें किसी के रहमोकरम
कहीं बदल न जाये ये समाज अवशेष में....
सुशील भोले
म.नं. 54-191, डॉ. बघेल गली,
संजय नगर (टिकरापारा) रायपुर (छ.ग.)
मोबा. नं. 080853-05931, 098269-92811
ईमेल - sushilbhole2@gmail.com
ब्लाग - http://mayarumati.blogspot.in/
ये क्या हो रहा है मेरे देश में,
कांटे खिले हैं फूलों के वेश में
मेरा जख़्म भरा ये बदन देखिये,
कह रहा है कहानी किस क्लेश में...
कोई तो बताये अब कहाँ है अमन
जिस धरा को कहते हैं हम सब चमन
संस्कारों के बीज अब गये गर्दिश में....
गीत गौरव के अपने अब गायें कहाँ
सिर उठाकर सुरों को सजायें कहाँ
इसकी चर्चा तो फैल गई दूर-देश में...
आओ बेटी बचायें पूरी निष्ठा से हम
गरिमा को ना छोड़ें किसी के रहमोकरम
कहीं बदल न जाये ये समाज अवशेष में....
सुशील भोले
म.नं. 54-191, डॉ. बघेल गली,
संजय नगर (टिकरापारा) रायपुर (छ.ग.)
मोबा. नं. 080853-05931, 098269-92811
ईमेल - sushilbhole2@gmail.com
ब्लाग - http://mayarumati.blogspot.in/
No comments:
Post a Comment