Tuesday, 30 January 2018

मतवाली हुई हवाएं मादक हुए दिगंत...

















मतवाली हुई हवाएं मादक हुए दिगंत
सृजन का सम्मोहन जागा नाच उठा अनंत
कोयल गाती फिर रही इस डाली उस डाली
मधु का प्याला हाथ लिए आया है बसंत


-सुशील भोले-9826992811
संजय नगर, रायपुर

No comments:

Post a Comment