इस देश को कर्म योग की शिक्षा देने वाले धर्म गुरुओं की आवश्यकता है, न कि किसी नदी में नहा लेने से मुक्ति मिल जाने, किसी ग्रहण पर पूजा कर लेने से दस गुना ज्यादा फल प्राप्त कर लेने या किसी फूले हुए पेट से डकार लेते मठाधीश को दान कर देने से सदगति प्राप्त हो जाने की कपोल कल्पित उपदेश देते फिर रहे मुफ्तखोर जोगड़ाओं की।
-सुशील भोले
संयोजक, आदि धर्म जागृति संस्थान
म.नं. 54-191, डॉ. बघेल गली,
संजय नगर, रायपुर
मो/व्हा. 9826992811
-सुशील भोले
संयोजक, आदि धर्म जागृति संस्थान
म.नं. 54-191, डॉ. बघेल गली,
संजय नगर, रायपुर
मो/व्हा. 9826992811
No comments:
Post a Comment