वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. बलदेव को समाज गौरव समिति रायपुर द्वारा गुरु गोरखनाथ सम्मान से सम्मानित किया गया।
उनके रायगढ स्थित निवास पर आयोजित समारोह में समिति प्रमुख डा . सुखदेव राम साहू, सुशील भोले, लक्ष्मीनारायण साहू , शिव कुमार पाण्डे, शंभू शर्मा, अंजनी कुमार अंकुर, कमल बहिदार, रामनाथ साहू, श्रीमती आशा मेहर, दुर्गा बाई साहू, गायत्री साहू, नेतराम साहू, डाॅ प्रमोद सोनवानी सहित बड़ी संख्या में अंचल के विभिन्न स्थानों से पधारे कविगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिव कुमार पाण्डे ने इस अवसर पर कहा, डाॅ . बलदेव का सम्मान पूरे साहित्य जगत का सम्मान है। डाॅ . बलदेव साहित्य के भीष्म पितामह हैं। उनका यह निवास स्थल गुरुकुल से कम नहीं है, जहां से कितने ही साहित्यधर्मियों को ऊंचाई का शीर्ष प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
इस अवसर पर कवि गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित कवियों ने अपनी श्रेष्ठ रचनाओं का पाठ किया।
No comments:
Post a Comment