Tuesday, 6 March 2018

"आदि धर्म जागृति संस्थान" की प्रथम बैठक


"आदि धर्म जागृति संस्थान" की प्रथम बैठक रविवार 4 मार्च को तात्यापारा, रायपुर स्थित दानवीर भोला कुर्मी छात्रावास के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में संयोजक सुशील वर्मा "भोले" ने संस्था के पंजीयन के संबंध में उपस्थित सदस्यों को जानकारी दी।

बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी बैठक 29 मार्च को आयोजित होगी जिसमें पदाधिकारियों की विधिवत घोषणा की जाएगी। उसके पश्चात ही संस्थान के माध्यभ से यहां की मूल संस्कृति एवं सम्पूर्ण अस्मिता के प्रचार-प्रचार एवं पुनस्थापना के लिए जमीनी कार्य प्रारंभ होगा।

आज की बैठक में संयोजक सुशील भोले, डाॅ. सुखदेव राम साहू , रामशरण कश्यप, ललित टिकरिहा, बंशीलाल कुर्रे, रामजी ध्रुव, हीरा लाल साहू, कमल निर्लकर, देवनाथ साहू आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment