छत्तीसगढ के मूल धर्म, संस्कृति एवं सम्पूर्ण अस्मिता के लिए कार्यरत "आदि धर्म सभा" को सहायक पंजीयक आर. आर. भानू द्वारा "आदि धर्म जागृति संस्थान" के नाम पर पंजीकृत कर क्र. 122201889720 प्रदान किया गया है।
जो मित्र अपने पुरखों की विरासत को उसके मूल रूप में जानने, समझने और उसे संरक्षित कर आने वाली पीढी के लिए जीवंत रूप में रखने में रूचि रखते हैं, वे हमसे जुड़ने के लिए सम्पर्क कर सकते हैं।
इससे संबंधित विषयों पर सभा, संगोष्ठी, व्याख्यान एवं अन्य धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भी सम्पर्क किया जा सकता है।
-सुशील कुमार वर्मा "भोले"
संयोजक, आदि धर्म जागृति संस्थान
54/191, डाॅ . बघेल गली, संजय नगर
(टिकरापारा) रायपुर (छत्तीसगढ)
मो/व्हा. 9826992811, 7974725684
No comments:
Post a Comment