मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छ्त्तीसगढ़ से प्रकाशित दैनिक "भारत-भास्कर" की ओर से साहित्य के क्षेत्र में रचनात्मक योगदान के लिए भारत-भास्कर एवार्ड-2014 छत्तीसगढ़ के चर्चित कवि संजय अलंग Sanjay Alung को वरिष्ठ साहित्यकार और पूर्व डीजीपी, छत्तीसगढ़ विश्वरंजन Vishwa Ranjan जी के मुख्य आतिथ्य में दिया जायेगा।
इसी क्रम में पत्रकारिता हेतु श्री जयशंकर प्रसाद "नीरव", फोटो जर्नलिज़्म के लिए श्री विनय शर्मा, छत्तीसगढ़ की पहली वीडियो फिल्म के निर्माता और वरिष्ठ रंगकर्मी श्री जलील रिज़वी, बाल कलाकारों और मुखौटों के माध्यम से बाल कलाकारों के बीच सक्रिय श्री विभाष उपाध्याय, छत्तीसगढ़ी साहित्य के लिए श्री सुशील भोले (Kavi Sushil Bhole) रायपुर, समाज सेवा के लिए गौ सेवक फैज़ खान, संगीत के लिए 23 साल से मुकेश को गाने वाले शरद अग्रवाल और अभिनय के लिए श्री शिवकुमार दीपक जी को भी यह अवार्ड दिये जा रहे हैं ।
सिविल लाईन, रायपुर स्थित वृंदावन सभागार में 23 अप्रैल 2014 को संध्या 6 बजे से आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में आप सब सादर आमंत्रित हैं....
No comments:
Post a Comment