Wednesday, 23 April 2014

भारत भास्कर अवार्ड 2014 प्रदत्त...

रायपुर के सिविल लाईन स्थित वृंदावन हाल में 23 अप्रैल की संध्या भारत भास्कर अवार्ड प्रदान किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार विश्वरंजन एवं गिरिश पंकज के आतिथ्य में पत्रकारिता के लिए पत्रकार स्व. देवेन्द्र कर की स्मृति में वरिष्ठ पत्रकार जयशंकर प्रसाद शर्मा "नीरव", फ़ोटो जर्नलिज़्म के लिए स्वर्गीय एस. अहमद की स्मृति में वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट विनय शर्मा, फिल्म और रंगमंच का अवार्ड स्व. हबीब तनवीर की स्मृति में वरिष्ठ निर्देशक जलील रिज़वी, कला के लिए स्व. कुलदीप निगम की स्मृति में छत्तीसगढ़ के इकलौते पपेटियर विभाष उपाध्याय, छत्तीसगढ़ी साहित्य के लिए स्व. हरि ठाकुर स्मृति छत्तीसगढ़ी साहित्य अवार्ड सुशील भोले ( kavisushil.bhole ) को, समाज सेवा के लिए बढ़ते कदम के संस्थापक स्वर्गीय अनिल गुरुबक्षाणी की स्मृति अवार्ड फैज़ खान को, संगीत के लिए संगीतज्ञ स्व. अनिता सेन की स्मृति में शरद अग्रवाल को, कला और अभिनय के लिए पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म के निर्माता स्व. विजय पाण्डे की स्मृति में वरिष्ठ कलाकार शिवकुमार दीपक को, इलेक्ट्रानिक मीडिया के लिए इ. टी. वी. के कैमरामेन स्व. संजय दास की स्मृति में माधवी श्रीवास को और खेल विधा के लिए स्व. विजय हिन्दुस्तानी की स्मृति में फुटबॉल की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुप्रिया कुकरेती को प्रदान किया गया।




 दो मिनट में आप भी यूट्यूब पर देखें
"दैनिक भारत -भास्कर अवॉर्ड"
https://www.youtube.com/watch?v=gJ2frmn6cN4



2 comments: