Wednesday, 22 January 2014

छत्तीसगढ़ी जलसा 22 एवं 23 फरवरी को...

छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग का प्रदेश स्तरीय वार्षिक सम्मेलन आगामी 22 एवं 23 फरवरी को छत्तीसगढ़ होटल, रायपुर में आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ी भाषा, साहित्य, संस्कृति, कला एवं इतिहास आदि पर आधारित विभिन्न चर्चा गोष्ठी होगी, जिसमें संबंधित विषयों के विशेषज्ञ अपना विचार रखेंगे। रात्रि में कवि सम्मेलन एवं अन्य कार्यक्रम होंगे।
इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित देश और विदेशों से भी छत्तीसगढ़ी भाषा एवं अस्मिता प्रेमी उपस्थित रहेंगे। सभी प्रतिभागियों के लिए भोजन एवं आवास की व्यवस्था आयोग द्वारा की जायेगी।
मेरे फेसबुक के सभी मित्र भी इस आयोजन में सादर आमंत्रित हैं। कृपया दिन एवं तारीख अपनी डायरी में नोट कर लें।

सुशील भोले
संजय नगर (टिकरापारा) रायपुर (छ.ग.)
मोबा. नं. 080853-05931, 098269-92811

No comments:

Post a Comment