यह मधु है.. रेल के डिब्बों में अपना करतब दिखाकर अपना और अपने परिवार का पेट पाल रही है। हम जिस गाड़ी से रायपुर से रायगढ़ जा रहे थे, वहां अचानक प्रगट हुई और गले में लटकाये लोहे के गोले के साथ करतब दिखाने लगी। कुछ देर बाद मां के दिये गये कटोरे में पैसा मांगने लगी। बेहद चुलबुली मधु से मैंने चुहलबाजी करने का प्रयास किया तो वह चुहलबाजी में मुझसे आगे निकल गयी....सरकार को एेसे बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के लिए भी कुछ करना चाहिए....
No comments:
Post a Comment