Monday, 13 January 2014

तपस्वी सत्यनारायण जी के दरबार में...



रायगढ़ प्रवास के दौरान रविवार 12 जनवरी 2014 को तपस्वी बाबा सत्यनारायण जी के दरबार में भी जाने का सुयोग बना।
ज्ञात रहे तपस्वी जी 16 फरवरी 1998 से कठोर साधना में हैं। निरंतर खुले स्थान पर रहकर वे साधना कर रहे हैं। उनका जन्म 12 जुलाई 1984 को  ग्राम देवरी (जिला रायगढ़) में हुआ था। उनके पिता का नाम दयानिधि एवं माता का नाम हंसामति साहू है। बाबा जी के बचपन का नाम हलधर साहू है। जब वे तेरह वर्ष की अवस्था में कक्षा सातवीं में थे तभी अचानक एक दिन समीप के कोसमनारा के जंगल में जाकर भगवान शिव को अपनी जिव्हा समर्पित कर साधना में लीन हो गये, तब से लेकर आज पर्यंत तक वे कठोर साधना में हैं।
उनकी साधना को नतमस्तक कर अपना मनोरथ सफल करने लोग दूरृ-दूर से आते हैं। उनके जन्म दिवस एवं साधना प्रारंभ करने की तिथि पर उत्साह के साथ मेला के रूप में आयोजित किया जाता है।  

No comments:

Post a Comment