ये हमारे परिवार के बच्चे हैं। सुबह इनके उठने से लेकर सो जाने तक घर में शांति का अभाव रहता है। इन्हें एकसाथ खड़ा कर फोटो खिंचना उतना ही चुनौती भरा होता है, जितना उछल-कूद करने वाले मेढकों को इकट्ठा कर तराजू में तौलना। इनके नाम भी जान लें- बांये से- गरिमा, वाटिका, अनिकेत उर्फ किट्टू, विनय उर्फ बिट्टू और इन सबके पीछे राहुल।
No comments:
Post a Comment