Wednesday, 12 February 2014

कुलेश्वर महादेव....

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से पूर्व दिशा में करीब 45 कि. मी. की दूरी पर स्थित ऐतिहासिक धर्म नगरी राजिम में माघ पूर्णिमा 14 फरवरी से लेकर महाशिवरात्रि 27 फरवरी तक राजिम कुंभ-मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर आसपास के दर्शनार्थियों के साथ ही साथ देश-विदेश के भक्तजन इस पवित्र भूमि में पधारकर पुण्यलाभ अर्जित करेंगे।
सोढूर, पैरी और महानदी के संगम पर स्थित भगवान कुलेश्वर महादेव के दर्शन के साथ ही साथ भगवान राजीव लोचन का दर्शन कर वे अपने आप को धन्य समझेंगे।
कुलेश्वर महादेव के संबंध में ऐसी धारणा है कि इसे भगवान राम के वनवास काल में माता सीता ने अपने हाथों से स्थापित किया था। लोक अस्था के इस पुण्य स्थल पर मेरा हमेशा जाना होता रहता है। एक ऐसे ही अवसर का यह चित्र.....





No comments:

Post a Comment