Thursday, 13 February 2014

राजिम मेला प्रारंभ....

छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक धर्म नगरी राजिम में आज माघ पूर्णिमा 14 फरवरी से लेकर महाशिवरात्रि 27 फरवरी तक राजिम कुंभ-मेला का आयोजन किया गया है। आज प्रात: से यहां के त्रिवेणी संगम पर स्नान-ध्यान के साथ प्रारंभ हुए इस मेला में आसपास के दर्शनार्थियों के साथ ही साथ देश-विदेश के भक्तजन इस पवित्र भूमि में पधारकर पुण्यलाभ अर्जित करते हैं। यहां का यह कुंभ-मेला राजीव लोचन और कुलेश्वर महादेव के नाम पर संयुक्त रूप से आयोजित होता है। लोक अस्था के इस पुण्य स्थल पर मेरा हमेशा जाना होता रहता है। एक ऐसे ही अवसर का यह चित्र ...भगवान राजीव लोचन मंदिर प्रांगण में मैं सुशील भोले और राजिम मेला का एक विहंगम दृश्य....


No comments:

Post a Comment