Friday, 21 February 2014

सियादेवी धाम...

बालोद जिला के अंतर्गत नारागांव के सरहद पर स्थित सियादेवी धाम धार्मिक एवं प्राकृतिक सुंदरता के लिए विख्यात है, यही कारण है कि यहां सियादेवी के दर्शन के साथ ही साथ लोग प्रकृति के सानिध्य में अपना समय बीताने के लिए भी आते हैं।
वैसे तो यहां प्रतिदिन लोगों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन छुट्टियों और पर्व विशेष के अवसरों पर लोगों का रेला उमड़ पड़ता है।
चित्र में मैं सुशील भोले और गुंडरदेही के अधिवक्ता मित्र राजेश सोनी जी.....



No comments:

Post a Comment