Monday 29 July 2013

डॉ. बघेल जयंती पर मेरा वक्तव्य एवं कविता पाठ

शंकर नगर, दुर्ग के कुर्मी भवन में रविवार 28 जुलाई 2013 को डा. खूबचंद बघेल जयंती कार्यक्रम संत कवि पवन दीवान के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व मंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक बदरुद्दीन कुरैशी, पूर्व महापौर आर.एन. वर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में डा. परदेशी राम वर्मा, मुकुंद कौशल एवं सुशील भोले को आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर कल्याण महाविद्यालय, भिलाई के पूर्व प्राचार्य एवं संस्थापक सदस्य श्री टी.एस. ठाकुर को डा. बघेल सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस गरिमामय आयोजन में समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष श्यामाचरण बघेल, महामंत्री रामसेवक  वर्मा, साहित्यकार संजीव तिवारी, दुर्गा प्रसाद पारकर, अर्जुन पेड़ीडीहा, प्रदीप वर्मा सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी एवं साहित्यकार उपस्थित थे। ज्ञात रहे कि छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्नदृष्टा डा. खूबचंद बघेल की जयंती के कार्यक्रम को आजकल पूरे प्रदेश में अलग-अलग तिथियों पर मनाया जाता है। इस तरह यह जयंती कार्यक्रम लगभग एक माह तक अयोजित होता रहता है।


No comments:

Post a Comment