Monday 4 March 2024

राष्ट्रीय व्याकरण दिवस..

राष्ट्रीय व्याकरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ... 

    भाषा के महत्व को समझने तथा भाषा में शुद्धता एवं एकरूपता लाने के लिए व्याकरण दिवस मनाया जाता है. पहिली बार वर्ष 2008 में अमेरिका के राष्ट्रपति जार्ज बुश के द्वारा 4 मार्च को व्याकरण दिवस की शुरुआत की गई थी, जिसे संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी स्वीकार कर लिया है. अब प्रायः सभी देश अपनी भाषा के महत्व को समझाने के लिए 4 मार्च को राष्ट्रीय व्याकरण दिवस मनाने लगे हैं.
     हमें गर्व है कि छत्तीसगढ़ी भाषा का व्याकरण सन् 1890 में छत्तीसगढ़ी के साथ अंगरेजी भाषा में संयुक्त रूप से प्रकाशित हुआ था. 
    छत्तीसगढ़ी व्याकरण के लेखक काव्योपाध्याय हीरालाल चंद्रनाहू जी सन् 1880 से 1885 के बीच इस छत्तीसगढ़ी  व्याकरण को लिखे थे, जिसे उस समय के प्राख्यात व्याकरणाचार्य सर जार्ज ग्रियर्सन के द्वारा अंगरेजी में अनुवाद कर छत्तीसगढ़ी और अंगरेजी में संयुक्त रूप से 1890 में प्रकाशित करवाया गया था.
   आप सभी को राष्ट्रीय व्याकरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ...
-सुशील भोले

No comments:

Post a Comment