Saturday, 30 November 2024

मुख्यमंत्री ने कोंदा भैरा के गोठ का विमोचन किया

मुख्यमंत्री के हाथों "कोंदा भैरा के गोठ" विमोचित.. 
   रायपुर। साहित्यकार सुशील भोले द्वारा सोशलमीडिया के सभी मंच पर प्रतिदिन धारावाहिक के रूप में पोस्ट किए जा रहे छत्तीसगढ़ी धारावाहिक "कोंदा भैरा के गोठ" का छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्ण देव साय के हाथों विमोचन किया गया। रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्ध हास्य कवि पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे एवं इतिहासकार डॉ. रमेन्द्रनाथ मिश्र विशेष अतिथि के रूप में मंचस्थ थे.
   सिविल लाइन, रायपुर स्थित सर्किट हाउस के कम्यूनिटी हाल में आयोजित इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश भर से आए साहित्यकार उपस्थित थे। 
   छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग द्वारा प्रकाशित "कोंदा भैरा के गोठ" में प्रतिदिन लिखे जा रहे धारावाहिक के प्रारंभिक दिनों की 177 कड़ियों को समाहित किया गया है। कोंदा भैरा के गोठ की भूमिका पं. सुंदर लाल शर्मा राज्य अलंकरण से सम्मानित साहित्यकार डॉ. सत्यभामा आड़िल ने लिखी है, तथा शुभकामना के दो शब्द सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. परदेशी राम वर्मा ने प्रेषित किया है।

No comments:

Post a Comment