Monday, 10 July 2017

मेरा नया ठिकाना... 'पशुपति आश्रम'






छत्तीसगढ़ की मूल संस्कृति और अस्मिता को लेकर अभी तक मैं जो भी लिखता-पढ़ता रहा, उसे जमीन पर स्थापित करने के लिए एक स्वतंत्र आध्यात्मिक स्थल की आवश्यकता महसूस हो रही थी, जहाँ से इसे मिशन के रूप में चलाया जा सके।

राजधानी रायपुर से बिलासपुर मार्ग पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र के ग्राम सिलतरा में ग्राम के पूर्व जमींदार स्व. दाऊ झाड़ूराम वर्मा जी द्वारा निर्मित 'पशुपति आश्रम' उनके सुपुत्र श्री बसंत वर्मा जी एवं प्रपौत्र श्रीराम वर्मा जी के माध्यम से अपना मिशन पूर्ण करने के लिए प्राप्त हो गया है।

देखिए, उक्त स्थल का चित्र.... अब यही स्थल मेरा नया ठिकाना और कार्य स्थल होगा।

सुशील भोले
संजय नगर, रायपुर (छ.ग.)
मो. 9826992811, 79747-25684  

No comments:

Post a Comment