Wednesday 2 September 2015

भोजली विसर्जन.....

छत्तीसगढ़ी की मूल संस्कृति में भोजली का विशेष स्थान और महत्व है। श्रावण शुक्ल पंचमी से लेकर पूर्णिमा तक मनाया जाने वाला यह पर्व पिछले दिनों भोजली विसर्जन के साथ संपन्न हुआ।
ज्ञात रहे  नवरात्र के अवसर पर जिस तरह से ज्वारा जगाने (बोने) का रिवाज है, उसी तरह श्रावण माह में नागपंचमी के दिन भोजली बोया जाता है और पूर्णिमा को या उसके दूसरे दिन इसका विसर्जन किया जाता है। ज्वारा को पुरुष वर्ग के द्वारा बोया जाता है, जबकि भोजली को पूरी तरह से महिलाओं के द्वारा बोया और सेवा की जाती है।


No comments:

Post a Comment