Saturday 12 January 2019

छत्तीसगढ़ के 36 गढ़.।.

छत्तीसगढ़ के 36 गढ़...
छत्तीसगढ़ में कलचुरी शासन में कलचुरियों ने दो शाखाएं बनाई थीं। शिवनाथ के उत्तर में रतनपुर शाखा और दक्षिण में रायपुर शाखा। इन दोनों ही शाखाओं में 18-18 गढ़ थे। दोनों शाखाओं के संयुक्त इन्हीं 36 गढ़ों के नाम पर ही हमारे इस प्रदेश का नाम छत्तीसगढ़ प्रदेश माना जाता है।
आइए जानें उन 36 गढ़ों के नाम......
रतनपुर शाखा के अंतर्गत...
रतनपुर, विजयपुर, खरोद, मारो, कोटगढ़, नवागढ़, सोंधी, ओखर, पडरभठ्ठ, सेमरिया, मदनपुर, लाफा, कोसागाई, केंदा, मातीन, उपरौरा, पेंड्रा, कुरकुट्टी।
रायपुर शाखा के अंतर्गत.....
रायपुर, पाटन, सिमगा, सिंगारपुर, लवन, अमीर, दुर्ग, सारधा, सिरसा, मोहदी, खल्लारी, सिरपुर, फिंगेश्वर, सुवरमाल, राजिम, सिंगारगढ़, टेंगनागडझ, अकलवाड़ा।

No comments:

Post a Comment