भगवान राम को जूठा बेर खिलाकर आध्यात्मिक संसार में अमर हो जाने वाली माता शबरी की पुण्य भूमि शिवरी नारायण जाने का मन बड़े दिनों से कर रहा था लेकिन एेसा कोई संयोग नहीं बन पा रहा था। रविवार 2 अगस्त को रायपुर नगर निगम के अपर आयुक्त डा. जे. आर. सोनी ने मनखे मनखे एक समान के उद्घोषक बाबा घासीदास जी की जन्म एवं तपोभूमि गिरौदपुरी धाम जाने का कार्यक्रम बनाया तो इसमें से कुछ समय निकाल कर शिवरी नारायण का भी दर्श कर आये। साथ में थे- छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त डा. सुशील त्रिवेदी, सद्भावना दर्पण के संपादक गिरीश पंकज, सृजन गाथा डा काम के संपादक जयप्रकाश मानस, डा. सुधीर शर्मा, किरण अवस्थी, सुशील भोले, प्रवीण गोधेजा, रामस्वरूप टंडन, मुकेश वर्मा।
Monday, 3 August 2015
शिवरी नारायण
भगवान राम को जूठा बेर खिलाकर आध्यात्मिक संसार में अमर हो जाने वाली माता शबरी की पुण्य भूमि शिवरी नारायण जाने का मन बड़े दिनों से कर रहा था लेकिन एेसा कोई संयोग नहीं बन पा रहा था। रविवार 2 अगस्त को रायपुर नगर निगम के अपर आयुक्त डा. जे. आर. सोनी ने मनखे मनखे एक समान के उद्घोषक बाबा घासीदास जी की जन्म एवं तपोभूमि गिरौदपुरी धाम जाने का कार्यक्रम बनाया तो इसमें से कुछ समय निकाल कर शिवरी नारायण का भी दर्श कर आये। साथ में थे- छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त डा. सुशील त्रिवेदी, सद्भावना दर्पण के संपादक गिरीश पंकज, सृजन गाथा डा काम के संपादक जयप्रकाश मानस, डा. सुधीर शर्मा, किरण अवस्थी, सुशील भोले, प्रवीण गोधेजा, रामस्वरूप टंडन, मुकेश वर्मा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment