मुर्गा को भ्रम हो गया है
कि उसकी बांग से ही
सूर्योदय होता है।
सरकार भी कुछ ऐसे ही
मुगालते में है
कि
उसके ढिंढोरा पीटने से ही
लोगों के जीवन में
अच्छा समय आता है।
यह तो सूर्य की निरंतरता
और
लोगों के परिश्रम का परिणाम है
कि
हर युग में
हर काल में
हर अंधेरे की छाती चीरकर
उसने
सुख का उजाला लाया है
जीवन को महकाया है
दुनिया को सजाया है।
सुशील भोले
54-191, डॉ. बघेल गली,
संजय नगर (टिकरापारा) रायपुर (छ.ग.)
मोबा. नं. 080853-05931, 098269-92811
ईमेल - sushilbhole2@gmail.com
No comments:
Post a Comment