आओ सदन में बैठकर, कुछ तू-तू मैं-मैं खेलें
देश की भोली जनता पर, चुटकी भी कुछ ले लें
एक सत्र में तुम सत्ता पर और दूजे में मैं बैठूंगा
कुछ बुनियादी मुद्दों पर प्रश्न बाण-सा फेकूंगा
जनता के आँसू को भी तो, न्याय-मंदिर में उड़ेलें...
चुनाव बहुत अभी दूर है, फिर क्यों घटे महँगाई
जो खर्च हुए हैं वोटर पर, उसकी भी हो भरपायी
आजू-बाजू के चमचों को, कब तक जेब से झेलें....
याददाश्त कमजोर है, तब क्यों सिरदर्द उठायें
सत्य-झूठ के सांचे में, बस उनको हम उलझायें
फिर हरियाली पर विधान की, फुर्सत से दंड पेलें...
सुशील भोले
54-191, डॉ. बघेल गली,
संजय नगर (टिकरापारा) रायपुर (छ.ग.)
मोबा. नं. 080853-05931, 098269-92811
ईमेल - sushilbhole2@gmail.com
No comments:
Post a Comment