पहाड़ी कोरवा समाज के अध्यक्ष अंधरू राम जी नेबताया कि उनके वनग्राम राजपुर वि.खं.बगीचा जिला-जशपुर (छत्तीसगढ़) में इसी स्थल पर वे सरना पूजा करते हैं। सरना पूजा के रूप में गौरी माता की पूजा करने की बात कही गई, जिनकी एक छोटी प्रतिमा इस तालाब के ऊपरी भाग (मेड़) पर एक पेंड़ के नीचे जड़ पर स्थापित है।
ज्ञात रहे लोग अंधरू राम जी को पंडा कहकर भी संबोधित करते हैं, क्योंकि यहां के देवस्थलों के मुख्य पुजारी वे ही हैं। उन्होंने गांव के ही दो-तीन अन्य लोगों को अपना शिष्य भी बना लिया है, जिनके माध्यम से वे सभी प्रकार के आध्यत्मिक कार्यों को संपन्न करते हैं।

पहाड़ी कोरवा प्रमुख के साथ....
वनग्राम राजपुर निवासी एवं पहाड़ी कोरवा समाज के अध्यक्ष अंधरू राम के साथ मैं सुशील भोले, बगीचा में जिनके घर पर मैं ठहरा था वे अजीत कुमार मिंज और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनिमा मिंज जी....
ज्ञात रहे छत्तीसगढ़ की पहाड़ी कोरवा जाति भारत सरकार द्वारा संरक्षित जातियों की श्रेणी में शामिल है।
सुशील भोले
संजय नगर (टिकरापारा) रायपुर (छ.ग.)
मोबा. नं. 080853-05931, 098269-92811
ईमेल - sushilbhole2@gmail.com
ज्ञात रहे लोग अंधरू राम जी को पंडा कहकर भी संबोधित करते हैं, क्योंकि यहां के देवस्थलों के मुख्य पुजारी वे ही हैं। उन्होंने गांव के ही दो-तीन अन्य लोगों को अपना शिष्य भी बना लिया है, जिनके माध्यम से वे सभी प्रकार के आध्यत्मिक कार्यों को संपन्न करते हैं।
पहाड़ी कोरवा प्रमुख के साथ....
वनग्राम राजपुर निवासी एवं पहाड़ी कोरवा समाज के अध्यक्ष अंधरू राम के साथ मैं सुशील भोले, बगीचा में जिनके घर पर मैं ठहरा था वे अजीत कुमार मिंज और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनिमा मिंज जी....
ज्ञात रहे छत्तीसगढ़ की पहाड़ी कोरवा जाति भारत सरकार द्वारा संरक्षित जातियों की श्रेणी में शामिल है।
सुशील भोले
संजय नगर (टिकरापारा) रायपुर (छ.ग.)
मोबा. नं. 080853-05931, 098269-92811
ईमेल - sushilbhole2@gmail.com
No comments:
Post a Comment